प्रतिबंधित नशीली कोरेक्स शीरप सहित आरोपी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी द्वारा मादक पदार्थो के अवैध परिवहन एवं अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान एवं दिए गए निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी सलेहा अभिषेक पाण्डेय द्वारा मादक पदार्थो के अवैध परिवहन एवं बिक्री पर रोकथाम लगाने हेतु जगह जगह पर मुखबिर तैनात किये गये थे दिनांक 24.12.2020 को थाना प्रभारी सलेहा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की छोटी लोडिंग गाडी क्र,एम0पी0 35 एल0ए0 0211 में गाडी का चालक व एक अन्य व्यक्ति प्रतिबंधित नशीले कोरेक्स शीरप रखकर कटन सलेहा होते हुए पवई तरफ बैचने के लिये ले जा रहे है । थाना प्रभारी सलेहा अभिषेक पाण्डेय द्वारा सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक श्री बी के सिह परिहार एवं एसडीओपी गुनौर श्री पीयुस मिश्रा के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर भिटारी मोड़ में चैकिंग प्रारम्भ की गयी तभी चैकिंग दौरान मुखविर द्वारा बताये गये वाहन नम्बर की छोटी लोडिंग गाडी (छोटाहाथी) क्र,एम0पी0 35 एल0ए0 0211 आयी जिसे रोककर चैक किये जाने पर वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति वाहन के अंदर बैठे मिले थाना प्रभारी द्वारा नाम पता पूछे जाने पर वाहन चालक ने अपना नाम पंकज साहू पिता संतोष साहू उम्र 20 साल निवासी बहादुरगंज अजयगढ थाना अजयगढ जिला पन्ना एवं वाहन मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवमंगल पटेल पिता जागेश्वर पटेल उम्र 30 साल निवासी बरियारपुर रोड बार्ड नं.10 अजयगढ थाना अजयगढ जिला पन्ना का होना बताया जिन्हे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर विधिवत वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर बोनट पर एक सफेद रंग की बोरी के अऩ्दर तीन कागज के कार्टून में प्रतिबंधित कोडारेक्स सीरप भरी मिली पूछतांछ पर पवई तऱफ बैचने के लिये ले जाना बताया मांग पर कोरेक्स सीरप को कब्जे में रखने परिवहन व विक्री के संबंध में कोई दस्ताबेज पेश नही करने पर थाना प्रभारी सलेहा द्वारा विधिवत धारा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट ,8ए(सी), 22 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी उपरोक्तो के कब्जे की कार्टूनो में रखी कुल प्रतिबंधित नशीली कोरेक्स कोडीन फास्फेट सीरप की 100-100 ग्राम की कुल 375 शीशियां कुल कीमती 52500 रूपये की जप्त करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 442/020 कायम कर जे.आर. पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय , सउनि जी.पी. तिवारी, सउनि शिवमणि शुक्ला, सउनि बी.के. शुक्ला, प्र.आर. 412 कृष्णकुमार प्र.आऱ. 13 शिवकुमार गर्ग, प्रआर 88 कमलेश द्विवेदी, आर 480 आनन्द बागरी , आर 342 सेवकलाल, आर 633 जितेन्द्र सिह, आर. 228 सुशील कुमार आर. 152 अमित बागरी आर. 117 मनोज त्रिपाठी, आर. 487 कृष्णप्रताप सिंह, आर. 478 वीरनारायण सिंह, आर. 129 भूपेन्द्र , आर. 694 अंकित चालक प्र.आर 376 पहलवान सिंह,आर.606 राकेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।